हरियाणा । हरियाणा के नूंह जिले (Nuh) में ब्रजमंडल यात्रा (BrajMandal Yatra) के दौरान विशेष समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं। वाहनों में आग लगा दी गई है। इसके अलावा पुलिस थाने और सरकारी कार्यालय में भी आग लगाने के साथ तोड़फोड़ की सूचना है। कई जिलों की पुलिस मौके पर पहुंच रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम से कई गाड़ियों में सवार विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) और बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ता भगवान शिव का जलाभिषेक करने नूंह में नलहड शिव मंदिर (Nalhar Temple) गए हुए थे। यात्रा जैसे ही शिव मंदिर के पास पहुंची, उसी दौरान पथराव किया गया। हिंदू संगठन से जुड़े लोगों के जय श्रीराम की जयकार करते ही मुस्लिम समुदाय के लोग विरोध करने लगे। इसके अलावा पुलिस थाने और सरकारी कार्यालय में भी आग लगाने के साथ तोड़फोड़ की सूचना है। कई जिलों की पुलिस मौके पर पहुंच रही है। वहीं, नलहड़ शिव मंदिर (Nalhar Temple) में करीब 5000 लोग अभी भी फंसे हुए हैं।
हरियाणा के नूंह जिले में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं। वाहनों में आग लगा दी गई है। इसके अलावा पुलिस थाने और सरकारी कार्यालय में भी आग लगाने के साथ तोड़फोड़ की सूचना है। कई जिलों की पुलिस मौके पर पहुंच रही है। अभी हालत काबू में नहीं है। यह यात्रा गुरुग्राम से शुरू हुई थी और नूंह जा रही थी। इसमें विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी शामिल हैं। यात्रा नूंह के नलहड़ मंदिर पहुंची थी। यहां से यात्रा फिरोजपुर झिरका के झीर मंदिर जा रही थी, तभी उपद्रवियों ने पेट्रोल बम फेंकने और पथराव शुरू कर दिया था।
निर्माणाधीन पुलिया गिरने से पांच की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
इसी के बाद से हलात बेकाबू हो गए हैं। नूंह के बाद हिंसा जिले के अन्य हिस्सों में भी फैलती जा रही है। नगीना के बडकली चौक पर विशेष समुदाय के युवकों ने दुकानों पर पथराव किया है। वाहनों में तोड़फोड़ की है। फिरोजपुर झिरका में आंबेडकर चौक पर एक बाइक को आग लगा दी। जिले में इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है। इसके अलावा पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है।
कई इलाकों में फैली हिंसा
घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव है और और कई जगहों से छिटपुट घटनाओं की खबरें आ रही हैं। नूंह के नगीना कस्बे में उपद्रवियों ने एक आयल मिल में आग लगा दी। वहीं, गांव सिगार में हिंदू परिवार के लोगों पर पथराव किये जाने की सूचना है। ये उपद्रव सोहना तक पहुंच गया है। वहां भी उपद्रवियों ने एक गाड़ी में आग लगा दी।
यह था यात्रा का पूरा रूट
बता दें कि आज सोमवार को नलहड़ महादेव मंदिर (Nalhar Temple)से शुरू होकर यह यात्रा श्रृंगार मंदिर, पुनहाना पर समाप्त होनी थी। इस दौरान यह माता नूह स्थित मनसा देवी मंदिर पहुंचती। इसके बाद झीर मंदिर, फिरोजपुर झिरका पहुंच कर भगवान भोलेनाथ के दर्शन व जलाभिषेक किया जाता। यहां से यात्रा पुनहाना के श्रृंगार मंदिर पर जाकर समाप्त हो जाती। इस यात्रा को लेकर पुलिस ने भी कड़े इंतजाम किए थे। लेकिन यह इंतजाम नाकाफी साबित हुए।