Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुरानी रंजिश को लेकर विवाद में हुई फायरिंग, गांव में फैली दहशत

firing

firing

लखनऊ। गोसाईंगंज में पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में हवाई फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई। मौके पर पंहुची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

गोसाईंगंज के सिटीकीहा गांव निवासी राम करन ने पुलिस को बताया कि वो शुक्रवार को नावाब अली का पुरवा गांव के पास स्थित एक ऑटो वर्क शॉप पर अपनी एक्सयूबी लेने गए थे।

जहां पहले से नवाब अली पुरवा गांव के सुशील अपने दो साथी बबलू और जयंत के साथ मौजूद थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी से नौबत मारपीट तक पहुंच गई।

केजीएमयू कंवेंशन सेंटर में आईकन अवार्ड से कोरोना योद्धाओं का किया सम्मानित

इसी दौरान राम करन से गाली गलौच कर हवाई फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिससे आस पास दहशत फैल गई। पुलिस ने मुताबिक़ मौके पर फायरिंग की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है। पीडि़त रामकरन की तहरीर पर तीनों लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

वही ग्रामीणों की माने तो दोनों पक्षो में खनन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था।

Exit mobile version