फर्रुखाबाद। थाना कमालगंज क्षेत्र में तमंचे के बल पर अगवा की गई नवविवाहिता की रिपोर्ट न दर्ज किए जाने से मंगलवार को बड़ी घटना हो गई। दोनों पक्षों की ओर से मारपीट व फायरिंग (Firing) की घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस अब कार्यवाही में जुट गई है।
थाना कमालगंज के ग्राम जगन्नाथपुर निवासी खुशीराम के पुत्र आदर्श ने तमंचे के बल पर नवविवाहिता पत्नी को अगवा किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी थी। आदर्श ने पुलिस को अवगत कराया कि मेरा 10 दिन पूर्व ग्राम तलैया नगला निवासी संतराम की पुत्री उपासना से विवाह हुआ था। 25 मई को मैं पिता व गांव के अमर सिंह के साथ पत्नी को विदा कराकर ले जा रहा था। शाम करीब 7 बजे मेरा चार पहिया वाहन कमालगंज रेलवे क्राॅसिंग बिचपुरी रोड से गुजर रहा था, उसी समय तलैया नगला निवासी अवनीश कुमार पुत्र राम सिंह अपने चार साथियों के साथ ओवरटैक कर बोलेरो मेरी गाड़ी के सामने लगा दी।
अवनीश ने तमंचा दिखाकर पत्नी उपासना को जेवर सहित जबरन अपनी गाड़ी में डाल कर ले गया। हम लोग तमंचे के भय से उन्हें रोक नहीं सके। बताया जाता है कि लड़की का शादी से पहले से प्रेम चल रहा था और लड़की अवनीश के साथ चली गई थी। जब पुलिस ने वधू को तलाशने का प्रयास किया तो आदर्श ने पुलिस को बताया कि पत्नी को ले जाने वालों ने मेरे ससुराल वालों से वादा किया है कि वह शीघ्र ही उपासना को वापस कर देंगे।
मंगलवार को उन्ही विरोधियों ने संतराम के घर पर हमला कर दिया। इस दौरान अधिया बंदूक, तमंचे से धुआंधार फायरिंग (Firing) कर फरसा सरिया एवं लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की गई। इस हमले में गोली लगने से कई लोग घायल हो गए। तलैया नगला निवासी रामनिवास के पुत्र सचिन कुमार के पैर में गोली लगी है, उसको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने गोली से घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।
इस मामले में संतराम की विवाहिता पुत्री पिंकी ने बताया कि वह जानवरों को चारा डाल रही थी। उसी समय अशोक कुमार बंदूक मदनपाल अधिया एवं अन्य डेढ़ दर्जन लोग तमंचे लाठी, डंडा, फरसा, सरिया लेकर घर में घुस आए। उन्होंने हमला कर भाई रामनिवास की पत्नी सरला, विमल किशोर की पत्नी विमला एवं प्रदीप कुमार की पत्नी पार्वती को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पिंकी ने आरोप लगाया कि वह बीते दिन जब थाने गई थी तो पुलिस के सामने ही अवनीश के पिता रामसिंह व भतीजे अशोक कुमार ने गाली गलौज कर मुझे धमकाया और पुलिस ने भी डांट डपट कर थाने से जाने पर मजबूर कर दिया। महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने विरोधियों से सांठ गांठ कर ली और उसके कारण मेरी नवविवाहिता भाभी के अपहरण की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज नहीं की है।
सीओ अजेय कुमार ने बताया कि हमले में घायल 2 लोगों का लोहिया अस्पताल में उपचार चल रहा है दोनों लोग खतरे से बाहर है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।