इस्लामाबाद। पाकिस्तान के वजीराबाद में गुरुवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की ‘लांग मार्च’ के दौरान हुई गोलीबारी में पार्टी प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के साथ साथ पार्टी के नेता फैसल जावेद और अहमद चट्टा घायल हो गये।
2 हमलावरों ने ये फायरिंग की, एक को मार दिया गया है, जबकि एक को गिरफ्तार किया गया है। एके-47 चलाने वाला हमलावर मारा गया। हमला करने वाले काम नाम नवीद था।
Injured in the assassination attempt on Imran Khan, Senator @FaisalJavedKhan speaks exclusively. #عمران_خان_ہماری_ریڈ_لائن_ہے pic.twitter.com/PyrgQoeTs7
— PTI (@PTIofficial) November 3, 2022
पीटीआई के नेता फवाद चौधरी और इमरान इस्माइल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के पैर में गोली लगी है। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने इस संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
योगी कैबिनेट: लखनऊ, वाराणसी और कानपुर में पुलिस कमिश्नरी का विस्तार
इस साल इमरान खान (Imran Khan) का यह दूसरा ऐसा मार्च है। इससे पहले 25 मई को ‘लांग मार्च’ आयोजित किया गया था।









