Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स पर युवक ने की फायरिंग

Firing

Firing

हमीरपुर। जिला अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स पर जान से मारने की नियत से शुक्रवार को एक युवक ने फायर (Firing) कर दिया। इस दौरान स्टाफ नर्स ने गोली के छर्रे पैर में जा लगे। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। घटना होते ही जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया और लोगों की इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की।

जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स पद पर गरिमा सचान पत्नी सतीश सचान तैनात है। शुक्रवार को वह ड्यूटी खत्म कर अपने आवास पहुंची और थोड़ी देर में ही किसी ने उनका दरवाजा खटखटाया। उन्होंने जैसे ही दरवाजा खोला तो एक अज्ञात युवक ने जान से मारने की नियत से उन पर फायर कर दिया और मौके से फरार हो गया।

फायरिंग (Firing) में स्टाफ नर्स बच गई लेकिन गोली के छर्रे उनके पैर में जा लगे। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और फायरिंग करने वाले शख्स के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया।समाचार लिखे जाने तक पीड़ित स्टाफ नर्स द्वारा सदर कोतवाली में कोई तहरीर नहीं दी गई थी।

कुछ माह पहले स्टाफ कर्मी की पत्नी से हुआ था विवाद

सीओ सदर राज कमल ने बताया कि स्टाफ नर्स गरिमा सिंह का विवाद जिला अस्पताल के टेक्नीशियन की पत्नी से तीन-चार माह पहले हुआ था। जिसमें दोनों ने आपसी सहमति से सुलहनामा कर लिया था। आज की वारदात को लेकर तहरीर लेकर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे और स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी भी कराई जा रही है।

Exit mobile version