इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बच्चों को पोलियो ड्रॉप (Polio Drops) पिलाने गई एक टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी (Firing) की घटना सामने आई है। पोलियो ड्रॉप (Polio Drops) पिलाने गई टीम पर फायरिंग की ये घटना उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के अफगानिस्तान सीमा के करीब स्थित उत्तरी वजीरिस्तान ट्राइबल जिले की है। फायरिंग की इस घटना में पोलियो ड्रॉप पिलाने गई टीम का एक सदस्य घायल हो गया है जिसका नाम शेर अली बताया जा रहा है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के अफगानिस्तान सीमा पर स्थित पश्चिम वजीरिस्तान ट्राइबल जिले के मीर अली तहसील में एक टीम पोलियो ड्रॉप पिलाने गई थी।
पोलियो ड्रॉप (Polio Drops) पिलाने गई टीम पर एक बंदूकधारी शख्स ने अचानक ही अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। गोलीबारी की इस घटना में पोलियो ड्रॉप पिलाने गई टीम का शेर अली नाम का एक सदस्य घायल हो गया है।
कुल्लू सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा
अधिकारियों ने कहा है कि गोलीबारी की इस घटना में घायल शेर अली को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में शेर अली का उपचार चल रहा है। अधिकारी गोलीबारी की इस घटना को आतंकी वारदात बता रहे हैं। इससे पहले उत्तर वजीरिस्तान ट्राइबल जिले में ही दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोगों की हत्या की वारदात भी हुई थी।