Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CAA-NRC प्रोटेस्ट का चेहरा रही उजमा परवीन पर फायरिंग, बाल-बाल बची

Uzma Parveen

Uzma Parveen

लखनऊ। राजधानी में CAA और NRC को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों का चेहरा रहीं उजमा परवीन (Uzma Parveen) पर आज कुछ अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि उजमा पर ये हमला हजरतगंज में हुआ। आरोप है कि उन पर बाइक सवार हमलावरों ने फायरिंग की।

मौके पर पहुंची पुलिस को बुलेट का एक खोका बरामद हुआ है। हजरतगंज इंस्पेक्टर के मुताबिक, फायरिंग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस मामले का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

उज़्मा परवीन ( Uzma Parveen) ने बताया कि मंगलवार रात 9 बजे के आस पास वे अपनी दोस्त तबस्सुम के साथ हजरतगंज शॉपिंग करने के लिए गई थीं। मल्टीलेवल पार्किंग में गाड़ी पार्क करने के बाद जैसे ही दोनों बाहर निकल रही थीं, उसी दौरान दो बाइक से आए 4 लोगों ने बाजारखाला थाने में दर्ज कराए गए केस को वापस लेने का दबाव बनाया। विरोध करने पर बदमाशों ने उज़्मा परवीन के पैर में फायरिंग करने के लिए पिस्टल लगा दी। उज़्मा परवीन ने बदमाशों का हाथ पकड़ लिया और जमीन पर ही फायरिंग हो गई।

पुलिस घटना को बता रही संदिग्ध

इंस्पेक्टर हजरतगंज अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की सूचना मिलते ही मौके पर फोर्स पहुंच गई थी। पीड़िता की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं, पार्किंग में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि पार्किंग में मौजूद किसी ने भी फायरिंग की आवाज नहीं सुनी थी। ऐसे में घटना संदिग्ध लग रही है। फिर भी इस मामले की जांच की जा रही है।

जस्टिन बीबर के गानों पर झूमेगी दिल्ली, इस दिन होगा पॉप सिंगर का शो

उज़्मा ( Uzma Parveen) ने बताया कि कर्नाटक का बताने वाला एक युवक गाली-गलौच करते हुए उन्हें रेप करने की धमकी देता था। इसके बाद उन्होंने बाजारखाला थाने में 14 मई को फोन करने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।

झांसी की रानी नाम से जानी जाती हैं उज़मा ( Uzma Parveen) 

देश में जब सीएए-एनआरसी के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे थे, तब लखनऊ के घंटाघर पर अपने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन के लिए उज़मा परवीन का नाम चर्चा में आया था। प्रदर्शन के दौरान उज़मा ने अपने छोटे बच्चे को पीठ पर बांधकर सर्द मौसम में सीए-एनआरसी का विरोध जताया था। इसके कारण लोग उन्हें झांसी की रानी के नाम से भी जानते हैं। उज़्मा के खिलाफ घंटाघर में हुए सीए-एनआरसी प्रदर्शन के मामलें में 12 से भी अधिक मुकदमे दर्ज हुए थे।

नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में पुलिस ने किया था नजरबंद

नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में उज़्मा परवीन ने प्रदर्शन करने को लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया था। इसे देखते हुए 4 जून को पुलिस ने उज़्मा को उनके घर में नजरबंद कर दिया था।

Exit mobile version