उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गुरुवार को एक बस अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी जिससे 18 यात्री घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि संतकबीर नगर से दिल्ली जा री बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सिरसागंज थाना क्षेत्र में रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी1 इस हादसे में 18 यात्री घायल हो गये। जिसमें छह गंभीर है। बस में कुल 40 यात्री सवार थे।
अब भदोही में दलित किशोरी से दरिंदगी, सिर कुचलकर हत्या, पुलिस ने जताई रेप की आशंका
सूचना पर थाना पुलिस और यूपीडा की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। घायल यात्रियों को इलाज के लिए मिनी पीजीआई सैफई में भर्ती कराया गया है।
उन्हाेंने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा बस चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुआ है। बस संतकबीर नगर से दिल्ली जा रही थी।