Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फिरोजाबाद : कांच उद्योग बेहतर बने इसके लिए आनंदीबेन ने उद्यमियों से किया विचार-विमर्श

आनंदीबेन पटेल Anandiben Patel

आनंदीबेन पटेल

फिरोजाबाद। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गुरुवार को फिरोजाबाद में कांच फैक्ट्री का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इस उद्योग से जुड़े उद्यमियों से कारोबार को बेहतर बनाने के लिए विचार-विमर्श किया।

राज्यपाल ने प्रगति इंडस्ट्रीज, इंडस्ट्रीयल स्टेट स्थित कांच फैक्ट्री के निरीक्षण के दौरान इस उद्योग से जुड़े उद्यमियों से कारोबार को और बेहतर बनाने के लिए विचार विर्मश किया। उन्होंने यहां मकर संक्रांति के अवसर पर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ को प्रोत्साहित करते हुए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 500 रुपये जमा कराकर खुलवाये गये बैंक खाता पासबुक, बालिका के नाम की नेम प्लेट, बेबी केयर किट आदि को बालिकाओं के माताओं को वितरित किया।

श्रीमती पटेल ने फिरोजाबाद में स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किये गये विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साथ ही समूहों द्वारा तैयार किये गये विभिन्न सजावटी व कलात्मक उत्पादों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि महिलाएं बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं।

उन्होंने इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि स्वयं सेवी संस्थाओं, साधन सम्पन्न लोगों को कुपोषित बच्चों तथा क्षय रोग से ग्रसित बच्चों को गोद लेकर उनकी सेवा करनी चाहिए। ये एक बहुत ही पुनीत कार्य है। कोरोना काल की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कि कोरोना काल में अनेक स्वयं सेवी संस्थाओं ने अपनी स्वेच्छा से बिना किसी भेदभाव के लोगों की मदद की।

श्रीमती पटेल ने आह्वान किया कि ऐसी संस्थाएं आगे आएं और कुपोषित व टीबी ग्रस्त बच्चों को गोद लें। उनके लिए उचित चिकित्सा, फल व पौष्टिक आहार की व्यवस्था भी करें । साथ ही निरोग व स्वस्थ बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें।

कार्यक्रम में सांसद चन्द्रसेन जादौन, विधायक मुकेश वर्मा, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा विभिन्न स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि उपस्थिति थे।

Exit mobile version