उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के दक्षिण क्षेत्र स्थित एक खाली प्लाट में शनिवार को एक नलकूप ऑपरेटर का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मालवीय नगर निवासी रामप्रकाश उर्फ पप्पू उर्फ लाला (40) नलकूप ऑपरेटर था। आज सुबह उसका शव पैमेश्वर गेट स्थित खाली प्लाट में पड़ा मिला। शव को आवारा जानवर खा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीएम मोदी के भाई पहुंचे अयोध्या, किया रामलला का दर्शन, कही ये बड़ी बात
उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी विपिन देवी का आरोप है उसके पति को मोहल्ले के ही बवलू और विपिन उर्फ कल्लू घर से बुलाकर ले गये थे। इसके बाद उनके पति घर नही लौटे। मृतक की पत्नी ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जाहिर की है।
इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की सही कारण पता चल सकेगा। जल्द की घटना का खुलासा किया जाएगा।