Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सियाचिन में पहला अग्निवीर शहीद, सेना ने किया अक्षय के बलिदान को सलाम

Agniveer Gavate Akshay Laxman

Agniveer Gavate Akshay Laxman

नई दिल्ली। देश की रक्षा में तैनात पहले अग्निवीर ने आज देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। लद्दाख में सियाचिन ग्लेशियर (Siachen) में तैनात अग्निवीर (ऑपरेटर) गावटे अक्षय लक्ष्मण (Agniveer Gavate Akshay Laxman) शहीद हो गए हैं। अक्षय पहले अग्निवीर हैं, जो ऑपरेशन में दौरान शहीद हुए हैं।

शोक संतृप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं: सेना

अग्निवीर (ऑपरेटर) गावटे अक्षय लक्ष्मण (Agniveer Gavate Akshay Laxman) की शहादत पर भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक शोक संदेश में लिखा है कि हम दुख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं। हालांकि अक्षय की शहादत किस वजह से हुई है, यह जानकारी सामने नहीं आई है।

सीएम योगी ने मिशन महिला सारथी किया लॉन्च, कहा- अब तो बेटियां पायलट भी बन चुकी

चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल मनोज पांडे और भारतीय सेना (Indian Army) के सभी रैंक के अधिकारियों ने सियाचिन की दुर्गम ऊंचाइयों पर ड्यूटी करते हुए शहीद हुए अग्निवीर गवते अक्षय लक्ष्मण ( Agniveer Gavate Akshay Laxman) को श्रद्धांजलि दी है।

सबसे ज्यादा ऊंचाई वाला वॉर इलाका है सियाचिन

बता दें कि सियाचिन ग्लेशियर दुनिया में सबसे ज्यादा ऊंचाई वाला वॉर इलाका है। सियाचिन भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास है। यह ग्लेशियर भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ग्लेशियर है।

Exit mobile version