Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोलकाता में सामने आया Coronavirus के नए ‘स्ट्रेन’ का पहला मामला

coronavirus

coronavirus

कोलकाता: ब्रिटेन से हाल ही में भारत आए कुल 20 लोगों के कोरोना वायरस के नए रूप (स्ट्रेन) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं पश्चिम बंगाल में ब्रिटेन में सामने आए कोरोना वायरस के नए ‘स्ट्रेन’ का पहला मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि 10 दिन पहले कोलकता लौटने पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच के दौरान युवक संक्रमित पाया गया था।

सरकार-किसान वार्ता : केंद्रीय मंत्रियों ने किसान नेताओं के साथ किया लंच

अधिकारी ने बताया कि युवक को पहले से कोई स्वास्थ्य संबंधी गंभीर परेशानी नहीं है और अभी वह काफी ठीक है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि उसके साथ विमान में यात्रा करने वाले लोगों की एक सूची तैयार करने की योजना बनाई गई है। गौरतलब है कि 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच कुल 33,000 यात्री यूके से भारत के अलग-अलग एयरपोर्ट पर आए थे, जिनमें से अभी तक 114 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनके सैंपल को जब जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया तो 6 में नया स्ट्रेन मिला था।

अर्जेंटीना ने गर्भपात को दी कानूनी मंजूरी, लैटिन अमेरिका में पहला देश बना

उन्होंने कहा, ‘‘उसके ब्रिटेन से लौटने के बाद उसके नमूनों को आनुवांशिक विश्लेषण के लिए कल्याणी स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स (एनआईबीएमजी) भेजा गया था। इस जांच में उसके वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उसकी रिपोर्ट दिल्ली के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र को भेजी गई है।’’ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी का बेटा लंदन से आने के बाद म्यूटेंट स्ट्रेन वीयूआई-202012/01 से संक्रमित पाया गया है।

Exit mobile version