Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिक गया सिलिकॉन वैली बैंक, इतने अरब डॉलर में हुई डील

Silicon Valley Bank

Silicon Valley Bank

वित्तीय संकट से जूझ रहे अमेरिकी सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) को अपना खरीदार मिल गया है। सिलिकॉन वैली बैंक को फर्स्ट सिटीजन्स ने खरीद लिया। यह डील 119 अरब डॉलर में हुई। इस बैंक के डूबने के बाद फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन को इसका रेगुलेटर नियुक्त किया गया था।

फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एफडीआईसी) ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि फर्स्ट सिटीजन्स बैंक और ट्रस्ट ने सिलिकॉन वैली बैंक के सभी डिपॉजिट्स और लोन को खरीदने के लिए अपनी सहमति दे दी है। बयान के मुताबिक इस बैंक को आर्थिक संकट से निकालने के लिए फर्स्ट सिटीजन्स बैंकशेयर इंक ने इसे फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन से खरीद लिया है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी सिलिकॉन वैली बैंक ( Silicon Valley Bank) के डूबने के बाद वैश्विक बैंकिंग संकट दुनिया के अन्य देशों में पांव पसारने लगा है।

इस राज्य में किसानों को मिल रहा पैक हाउस खोलने का मौका, फटाफट यहां करें अप्‍लाई

एसवीबी के बाद सिग्नेचर बैंक और क्रेडिट स्विस जैसे बड़े बैंकों में वित्तीय संकट की खबरें सामने आ चुकी हैं। इस बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक यूरोप का एक और बैंक डूबने की कगार पर पहुंच गया है।

Exit mobile version