Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Monkeypox से हुई पहली मौत, इस देश में मच गया हड़कंप

Monkeypox

monkeypox

नई दिल्ली। स्पेन में मंकीपॉक्स (Monkeypox) से एक शख्स की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। क्योंकि देश में मंकीपॉक्स (Monkeypox) से होने वाली यह पहली मौत है।

स्पेन की मीडिया के मुताबिक, मंकीपॉक्स से देश में पहली मौत शुक्रवार को हुई। स्पेन के हेल्थ मिनिस्टर ने इस बीमारी से संबंधित अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि मंकीपॉक्स से संक्रमित 120 लोगों को अब तक अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। जबकि इनमें से एक व्यक्ति ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया।

स्पेन की सरकारी न्यूज़ एजेंसी ‘एफे’ और अन्य मीडिया संस्थानों ने बताया कि यह देश में मंकीपॉक्स से हुई मौत का पहला केस है। हालांकि, मंत्रालय ने मौत के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी। उसने बताया कि स्पेन में इस बीमारी से अब तक 4298 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से लगभग 3500 पुरुष ऐसे हैं, जिन्होंने अन्य पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाए थे। जबकि केवल 64 महिलाएं ऐसी हैं, जो इस वायरस से संक्रमित हैं।

भारत में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के 4 मामले

वहीं, भारत की बात करें तो यहां मंकीपॉक्स के फिलहाल चार मामले हैं। इनमें से तीन मामले केरल में हैं। जबकि एक मामला दिल्ली में है। स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि भारत में मंकीपॉक्स से मौत का अभी तक एक भी मामला सामने नहीं आया है।

कोरोना की फुल स्पीड, 24 घंटे में 20,408 नए केस, इतने मरीज हुए कालकवलित

उन्होंने यह भी कहा कि देश के कुछ राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों में मई महीने से कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आने के बाद इस वायरस को लेकर लोगों में डर पैदा हो गया है। दिल्ली में रहने वाले लोग स्किन की नॉर्मल एलर्जी पर भी टेस्ट के लिए अस्पताल जा रहे हैं। क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं वह मंकीपॉक्स से संक्रमित तो नहीं।

किन को है ज्यादा खतरा?

मंकीपॉक्स को लेकर इससे पहले WHO ने भी चेतावनी जारी की थी कि पुरुष मंकीपॉक्स से बचने के लिए यौन साथियों की संख्या कम करने पर विचार करें। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदानोम गेब्रेयेसेस ने कहा था कि मई में मंकीपॉक्स का प्रकोप शुरू होने के बाद से इससे जितने लोग संक्रमित हुए हैं, उनमें से 98 प्रतिशत ‘गे’, ‘बाइसेक्शुअल’ और अन्य पुरुष हैं, जो पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाते हैं।

Exit mobile version