Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अयोध्या में मस्जिद और अस्पताल के निर्माण के लिए मिली पहली आर्थिक मदद

आर्थिक मदद First financial support

आर्थिक मदद

अयोध्या। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यूपी सरकार ने अयोध्या की सोहावल तहसील के धन्नीपुर गांव में मस्जिद निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन आवंटित कर चुकी है। उ.प्र.सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से बनवायी जाने वाली मस्जिद, अस्पताल, इण्डो-इस्लामिक कल्चरल सेण्टर के लिए शनिवार को पहला आर्थिक योगदान मिला है।

अंबेडकरनगर : नशेड़ी युवकों ने दोस्त की गला काटकर की हत्या

बोर्ड की ओर से इस निर्माण के लिए गठित किये गये इण्डो-इस्लामिक कल्चरल फाउण्डेशन को 21000 रूपये का यह आर्थिक सहयोग लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय के कर्मचारी रोहित श्रीवास्तव ने दिया है।

फाउण्डेशन के कार्यालय में इस आर्थिक सहयोग को फाउण्डेशन के प्रवक्ता अतहर हुसैन ने स्वीकार किया है। इस अवसर पर उन्होंने रोहित श्रीवास्तव का आभार जताते हुए इस सहयोग के लिए उन्हें एक प्रमाण पत्र भी सौंपा। इस अवसर पर फाउण्डेशन के ट्रस्टी मोहम्मद राशिद, इमरान अहमद आदि भी मौजूद थे।

Exit mobile version