Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केदारनाथ धाम में हुई मौसम की पहली तेज बर्फबारी,जम गई दो इंच तक बर्फ

केदारनाथ धाम में बर्फबारी Snowfall in Kedarnath Dham

केदारनाथ धाम में बर्फबारी

केदारनाथ । ठंड बढ़ने के साथ ही पहाड़ों का मौसम बदलने लगा है। केदारनाथ धाम में मंगलवार तड़के तेज बर्फबारी हुई है। जिससे धाम में दो इंच तक बर्फ जम गई है। सुबह से लगातार बर्फ गिरते रहने की वजह से मंदिर परिसर और आसपास सभी जगह बर्फ की परत जम गई।

केदारनाथ धाम में सुबह से बर्फबारी के बावजूद यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं था। मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं के बैठने के लिए रखी गई कुर्सियां तक बर्फ से ढंक गई हैं।

“भाभी जी घर पर है” के टीवी शो से मशहूर हुई थी सौम्या टंडन, जानें कुछ खास बातें

बर्फबारी के कारण केदारनाथ मंदिर और आसपास के इलाकों का दृश्य बड़ा ही मनोरम दिखने लगा है। जहां तक नजर जाती है, सिर्फ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। इस कारण ठंड बढ़ी, लेकिन विश्वप्रसिद्ध मंदिर में आने वाले श्रद्धालु इससे काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। वे बर्फबारी का आनंद लेते दिखे।

मंगलवार की सुबह केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालु बर्फबारी के बावजूद घंटों लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। हालांकि तीर्थयात्रियों के जोश में कोई कमी नहीं थी। अलबत्ता युवाओं और बच्चों में तो बर्फबारी देखने की खुशी उनके चेहरे पर दिख रही थी।

Exit mobile version