Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीएड कोर्स के लिए राजस्थान पीटीईटी 2020 की पहली सूची हुई जारी

नई दिल्ली| राजकीय डूंगर कॉलेज, बीकानेर आज राजस्थान पीटीईटी 2020 के तहत दो वर्षीय बीए कोर्स में एडमिशन के लिए पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची के अभ्यर्थियों को 22000 रुपए काउंसलिंग फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर 2020 है जबकि महाविद्यालय में रिपोर्टिंग की आखिरी तारीख 24 अक्टूबर 2020 है। डीसीबी की आधिकारिक वेबसाइट दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए कॉलेज अलॉटमेंट की पहली सूची ptetdcb2020.com पर देखी जा सकती है।

राजस्थान में पीटीईटी 2020 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अलॉटमेंट की पहली सूची  डूंगर कॉलेज बीकानेर (डीसीबी) की ऑफिशियल वेबसाइट ptetdcb2020.com पर जाकर चेक की जा सकती है।

टॉपर शोएब आफताब को मुख्यमंत्री पटनायक समेत कई दिग्गज नेताओं दी बधाई

डूंगर कॉलेज ने राजस्थान पीटीईटी 2020 परीक्षा के नतीजे शनिवार (17 अक्टूबर 2020) को जारी किए थे। वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक न खुलने से उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट देखने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

राजस्थान पीटीईटी 2020 का आयोजन 16 सितंबर 2020 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था। यह परीक्षा दो वर्षीय बीएड कोर्स और चार वर्षीय बीए बीएड और बीएससी बीएड के लिए आयोजित की गई थी।

डीसीबी के आधिकारिक नोटिस के अनुसार सीट अलॉटमेंट की पहली सूची में जिन छात्रों का नाम आएगा उन्हें 18 से 23 अक्टूबर तक 22000 रुपए काउंसलिंग फीस के रूप में जमा कराना होगा।

Exit mobile version