Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुरक्षित चार धाम यात्रा के लिए पहले सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करें: मुख्य सचिव

देहरादून। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू (SS Sandhu) ने सुगम और सुरक्षित चार धाम यात्रा (Chardham yatra) के लिए सभी विभागों को अपने अपने क्षेत्र में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।

सोमवार को सचिवालय में मुख्य सचिव डॉ. संधू ने चार धाम यात्रा-2022 की तैयारियों के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों में यात्रियों की संख्या सीमित रही है, लेकिन इस वर्ष चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या बहुत अधिक बढ़ने की संभावना है। इसलिए चार धाम यात्रा मार्गों को यात्रा शुरू होने से पहले दुरुस्त कर लिया जाए।

उन्होंने कहा कि यात्रा मार्गों में क्रैश बैरियर और साइनेज की व्यवस्था ससमय कर ली जाए। ट्रैफिक कंट्रोल और पार्किंग पर भी अधिक फोकस करने को कहा। इसके साथ ही नए पार्किंग स्थल भी विकसित की जाएं।

चार धाम यात्रा के लिए जारी हुई SOP, न प्रसाद बंटेगा न लगेगा टीका

मुख्य सचिव ने कहा कि चार धाम क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की उपयुक्त व्यवस्था करते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। कार्डियोलॉजिस्ट की कमी होने के कारण फर्स्ट एड के लिए फिजिशियन को ट्रेनिंग करवाई जा सकती है। यात्रा सीजन के दौरान एडल्ट्रेशन को रोकने कक लिए स्पेशल ड्राइव चलाई जाए।

मुख्य सचिव ने चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर बढ़ाए जाने के भी निर्देश दिए। इसके लिए वेबसाइट और एप सिस्टम विकसित किया जाए ताकि यात्रियों को रजिस्ट्रेशन में अधिक समय न लगे। उन्होंने सड़क चौड़ीकरण के कारण डिफंक्शनल हुए हैंडपंपों को शीघ्र रिलोकेट करते हुए फंक्शनल किए जाने की बात कही।

एसएस संधू ने जिलाधिकारियों संग की बैठक, दिये ये निर्देश

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि चार धाम यात्रा एप में चार धाम यात्रा के साथ ही मौसम एवं अन्य सम्बन्धित आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाए और इसका प्रचार प्रसार किया जाए।

बैठक में अपर मुख्य सचिव आनन्द वर्धन,डीजीपी अशोक कुमार,सचिव दिलीप जावलकर, पंकज कुमार पांडेय,रंजीत कुमार सिन्हा सहित वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी एवं अन्य उच्चाधिकारी शामिल थे।

Exit mobile version