Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

120 टन ‘जीवनदायिनी’ लेकर आज उत्तराखंड पहुंचेगी पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस

oxygen express

oxygen express

झारखंड से 120 टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) लेकर उत्तराखंड के लिए चली पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस मंगलवार देर रात अपने गंतव्य पर पहुंचेगी। इससे कोरोना संकट में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे उत्तराखंड की चिकित्सा व्यवस्था को सुचारू रखने में बड़ी मदद मिलेगी।

रेल मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि उत्तराखंड के हर्रावाला स्टेशन पर आज रात 11 बजे के करीब पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन पहुंचेगी। यह ट्रेन झारखंड के टाटानगर से छह टैंकरों में 120 टन मेडिकल ऑक्सीजन लेकर आज तड़के दो बचे रवाना हुई।

जेल में बंद मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी, बीपी और ब्लड शुगर बढ़ा

रेलवे के अनुसार, आज रात पुणे में भी पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस 55 टन ऑक्सीजन लेकर पहुंचेगी। यह ट्रेन ओडिशा के अंगुल से चार टैंकरों में ऑक्सीजन लेकर रास्ते में है। इसके पुणे डिवीजन में लोनी स्टेशन पर रात 11 बजे के बाद पहुंचने की उम्मीद है।

Exit mobile version