Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत-अमेरिका के बीच व्यापक द्विपक्षीय व्यापार समझौते का पहला चरण तय

US-India bilateral trade

अमेरिका-भारत द्विपक्षीय व्यापार

नई दिल्ली| अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने कहा है कि भारत-अमेरिका के बीच जारी व्यापार वार्ता के नतीजे से दोनों देशों के बीच एक व्यापक द्विपक्षीय व्यापार समझौते का पहला चरण तय होगा।  उन्होंने उद्योग संगठन फिक्की की एक भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार पिछले साल 150 अरब अमरीकी डॉलर के आंकड़े को छू गया था, हालांकि इस साल की पहली छमाही में यह 25 प्रतिशत घटा है।

सुरेश रैना के लिए ‘रिटायरमेंट’ शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहता : पीएम मोदी

संधू ने कहा कि अमेरिका के साथ भारत का द्विपक्षीय व्यापार वार्षिक आधार पर 10 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है।  उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण द्विपक्षीय व्यापार प्रभावित हुआ है और 2020 की पहली छमाही में कुल व्यापार लगभग 25 प्रतिशत घटा।

बैंकों ने कोविड-19 के कारण MSME को 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बांटा कर्ज

अमेरिका में भारतीय राजदूत ने कहा, ”इस क्षमता को साकार करने का पहला कदम इस समय जारी व्यापार वार्ता को पूरा करना है, जो एक व्यापक द्विपक्षीय व्यापार समझौते का पहला चरण बन जाएगा।

Exit mobile version