Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीजीआई चंडीगढ़ में कोरोना वैक्सीन का पहला फेज सफल, स्वयंसेवकों को दी गई दूसरी खुराक

पीजीआई चंडीगढ़ में कोरोना वैक्सीन का पहला फेज सफल Corona vaccine's first phase succeeds at PGI Chandigarh

पीजीआई चंडीगढ़ में कोरोना वैक्सीन का पहला फेज सफल

नई दिल्ली। पीजीआई में ऑक्सफोर्ड की कोविड शील्ड वैक्सीन के मानव परीक्षण का पहला फेज सफल रहा। इसके बाद शनिवार को स्वयंसेवकों को दूसरी खुराक दी गई। मानव परीक्षण में 25 सितंबर को जिन तीन स्वयंसेवकों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी, उन्हें ही दूसरी खुराक दी गई है।

परीक्षण करने वाली टीम का कहना है कि इसमें शामिल तीनों स्वयंसेवकों की स्थिति संतोषजनक है। गुरुवार को उन स्वयंसेवकों के ब्लड सैंपल की जांच रिपोर्ट का परिणाम संतोषजनक आने के बाद यह निर्णय लिया गया। उनकी एंटीबॉडीज रिपोर्ट भी बेहतर आई है।

WhatsApp इस्तेमाल करना है तो देने पड़ेंगे पैसे, कंपनी ने दी ये जानकारी

पीजीआई के निदेशक प्रो. जगतराम ने बताया कि वैक्सीन के मानव परीक्षण के पहले फेज की सफलता से टीम में उत्साह है। शनिवार को परीक्षण के क्रम को आगे बढ़ाते हुए स्वयंसेवकों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है। इसके बाद अब तय समय सीमा तक आकलन किया जाएगा। यह प्रक्रिया वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके अन्य स्वयंसेवकों पर भी अपनाई जाएगी। 27वें दिन ब्लड जांच कर रिपोर्ट के आधार पर 28वें दिन दूसरी खुराक दी जाएगी।

प्रो. जगतराम ने बताया कि पीजीआई में 25 सितंबर से शुरू परीक्षण के लिए अब तक 100 से ज्यादा स्वयंसेवकों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। वहीं, अन्य स्वयंसेवकों की स्क्रीनिंग का क्रम जारी है, उनकी संख्या भी डेढ़ सौ के पार पहुंच चुकी है। कोरोना को मात देने के लिए विश्व भर में इस वैक्सीन का मानव परीक्षण चल रहा है। चंडीगढ़ पीजीआई में मानव परीक्षण के लिए अब तक 500 से ज्यादा स्वयंसेवकों ने पंजीकरण कराया है। इसके लिए पंजीकरण का क्रम अभी भी जारी है।

Exit mobile version