Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में उप्र का प्रथम स्थान : शाही

surya pratap shahi

surya pratap shahi

उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तीव्र गति से क्रियान्वयन के लिए देश में प्रथम स्थान मिला है।

श्री शाही ने आज उनके सम्मान में आयोजित अभिनन्दन समारो में कहा कि उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तीव्र गति से क्रियान्वयन के लिए देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के किसान हित की नीतियों एवं योजनाओं का उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में सफल क्रियान्वयन का यह परिणाम है कि प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

उन्होंने कहा कि पीएम किसान योजना के क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार से दिशा निर्देश प्राप्त होते ही प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश देकर लाभार्थी किसानों से घोषणा पत्र एवं पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए अन्य अभिलेख प्राप्त कर पंजीकृत करा समयबद्ध सत्यापन की व्यवस्था कराई । उन्होंने कहा कि इस काम को युद्ध स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से डाटा कलेक्शन, फीडिंग ,आधार सिडिंग एवं करेक्शन का कार्य कराया गया। इसी कारण उत्तर प्रदेश में दो करोड़ 42 लाख से अधिक किसानों को 27 हजार 174 करोड़ से ज़्यादा की धनराशि उनके खाते में भेजा जाना संभव हो सका है।

लोहिया संस्थान के क्रिटिकल केयर विभाग के दस वर्ष पूरे होने पर स्थापना दिवस का आयोजन

कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा जब इस योजना का शुभारंभ किया गया तो उस समय देश के एक करोड़ किसानों को श्री मोदी द्वारा निधि की धनराशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई, जिसमें से उत्तर प्रदेश के 40 लाख लाभार्थी थे। वर्तमान में प्रदेश के दो करोड़ 42 लाख किसानों को योजना के तहत कम से कम एक किस्त प्राप्त हो चुकी है। देश के सबसे बड़े प्रदेश में भारत सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ग्राम स्तर से लेकर शासन स्तर तक प्रत्येक अधिकारी,कर्मचारी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्ण मनोयोग से सहयोग किया गया।

Exit mobile version