प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोलकाता रैली के बाद सोमवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। ममता बनर्जी ने महिला दिवस पर कोलकाता में मार्च निकाला। इसमें टीएमसी ने यूपी में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध का मुद्दा उठाया और बीजेपी पर निशाना साधा।
ममता बनर्जी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले आप दिल्ली संभालें फिर बंगाल की बात करें। ममता बनर्जी ने महिला दिवस के मौके पर शुभकामनाएं देते हुए अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह मातंगिनी हज़ारा, मदर टेरेसा की भूमि है। महिलाएं हमारा गौरव हैं। हम इस दिन को नारी मुक्ति दिवस के रूप में मनाते हैं। महिलाएं अत्याचार को बर्दाश्त नहीं कर सकती। महिलाएं ही सब कुछ हैं। वही देवी-देवता हैं।
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में दिए भाषण पर घेरा। ममता बनर्जी ने कहा, बोलते हैं बंगाल में लड़कियां सुरक्षित नहीं। गुजरात में हर दिन 1944 मर्डर हुआ। रेप के मामले में गुजरात और उत्तर प्रदेश दोनों राज्य आगे हैं। ये सरकारी आंकड़े कहते हैं।
उत्तराखंड: सीएम बदलने की अटकलें तेज, त्रिवेन्द्र रावत की जगह इन नामों की चर्चा तेज
ममता बनर्जी ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि गैस का दाम 900 रुपया हो गया है. लेकिन दाम बढ़ाए जा रहे हैं। बिना पैसे गैस दीजिए। ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पहले दिल्ली संभालो फिर बंगाल की ओर देखना। बंगाल पर जितना हमला करोगो, उतना ही जवाब मिलेगा। कल पीएम बोल रहे थे कि हम डॉक्टर, इंजीनियर बनायेंगे, लेकिन उन्हें जान लेना चाहिए कि बंगाल के हर घर में डॉक्टर और इंजीनियर हैं।
ममता बनर्जी ने कहा कि कोविड वैक्सीन को मोदी वैक्सिन बना दिया है। स्कूल-कॉलेज अपने नाम पर, वैक्सिन अपने नाम पर। इसरो में भी खुद की तस्वीर भेज दिया है। वहां कौन आपका नाम और आपकी तस्वीर देखेगा। पीएम लिखा हुआ स्पीच पढ़ते हैं।
बंगाल में पीएम मोदी के विकास के वादे पर भी निशाना साधा। ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल को बनायेगा, जैसे बंगाल में कुछ नहीं हुआ। जब बंगाल में तूफान आया तो हम ही यहां संभाल रहे थे। कोविड के समय तो बीजेपी वाले घर से निकलते ही नहीं थे. सिर्फ वर्चुअल करते थे।
बाटला हाउस एंकाउंटर: आतंकी आरिज खान दोषी करार, 15 मार्च को होगा सजा का ऐलान
ममता बनर्जी ने तेवर दिखाते हुए कहा कि खेला होगा, जितना होगा, लड़ना होगा, बीजेपी नहीं चाहिए, नरेंद्र मोदी-अमित शाह नहीं चाहिए.बाहरी गुंडा नहीं चाहिए।
असल में, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महिला सुरक्षा के मुद्दे पर मार्च निकाला। यह मार्च मध्य कोलकाता के कॉलेज स्क्वॉयर से शुरू हुआ है। यहीं पर कलकत्ता यूनिवर्सिटी के साथ कई नामी यूनिवर्सिटी-कॉलेज हैं। इस मार्च में कई कॉलेज छात्राएं भी शामिल हैं। करीब 4.5 किमी लंबा यह मार्च धर्मतल्ला इलाके में खत्म हुआ।
सीएम ममता बनर्जी का चुनावी इरादा साफ है, किसी भी सूरत में टीएमसी, बीजेपी के मिशन बंगाल को कामयाब नहीं होने देना चाहती। इसी इरादे से ममता ने अपना ‘यूपी प्लान’ बनाया है। कोलकाता में मार्च कर ममता यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराध का मुद्दा उछाल रही हैं और एक तीर से दो निशाना साधने की कोशिश कर रही हैं।
बीजेपी कई मंच पर-कई मौकों पर ममता राज में महिलाओं पर हुअ अपराध का मुद्दा उछाल चुकी है। अभी हाल ही में पार्टी ने उत्तरी 24 परगना की 85 साल की बुजुर्ग पर हमले का आरोप लगाकर बंगाल सरकार पर सवाल उठाए थे। बीजेपी ने कोलकाता और राज्य के कई शहरों में महिला अपराध को लेकर पोस्टर वार शुरू कर दिए। ममता के चुनावी स्लोगन पर सवाल उठाए।
हालांकि, ममता बनर्जी ने पलटवार में कोई कसर नहीं छोड़ी है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ममता ने यूपी के अपराध को उछालकर बीजेपी को घेरा। बंगाली अपनी बेटी चाहती है। स्लोगन के सहारे टीएमसी उम्मीद में है कि ममता हैट्रिक में कामयाब हो पाएंगी। महिलाओं को लेकर पार्टी ने रणनीति में भी बदलाव किया है।