प्रदेश में कोरोना काल के बीच कुछ लोग कानून को धता बता कर ऐसा कार्य कर रहे है जिससे मानवता शर्मसार हो जाए। ऐसा ही गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके से एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई की जा रही है। यही नहीं, इस बुजुर्ग व्यक्ति की दाढ़ी को एक युवक कैंची से काट देता है। वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
पत्रकार की पत्नी का आरोप दुर्घटना नहीं, सुलभ की हुई हत्या
इस मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है, कि वायरल हो रहा वीडियो पुराना है और मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है। जानकारी करने पर पता चला है कि कुछ ऑटो चालकों ने बुजुर्ग को एक सुनसान जगह पर ले जाकर पिटाई की थी।
सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि मार पीट के अलावा पिटाई करने वाले युवकों ने कैंची से बुजुर्ग की दाढ़ी भी काट दी थी। वीडियो में ये साफ नजर आ रहा है कि बुजुर्ग व्यक्ति इन युवकों के सामने काफी बेबस है।