Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पहले पत्नी को पेट्रोल डालकर जलाया पति ने खुद को भी लगायी आग, हालत गंभीर

Burnt Alive

Burnt Alive

ललितपुर जिले में एक युवक ने पेट्रोल डालकर पहले अपनी पत्नी को जलाया और फिर खुद भी आग लगा ली। दोनों की हालत गम्भीर है। पत्नी को डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया है, जबकि पति का जिला अस्पताल में ही उपचार किया जा रहा है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गोविंद नगर निवासी 21 वर्षीय कीर्ति राजपूत का विवाह डेढ़ वर्ष पूर्व शहर के ही मोहल्ला नेहरू नगर निवासी 24 वर्षीय दीपक राजपूत के साथ हुआ था। कीर्ति के मायके वालों के अनुसार शादी के कुछ दिनों बाद से ही दीपक अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा था।

शिकायत के मुताबिक करीब 4 माह पहले मायके वाले कीर्ति को अपने घर ले आए थे। तभी से कीर्ति ससुराल नहीं गई। बीते गुरुवार की देर शाम दीपक अपनी पत्नी के मायके गोविंद नगर आया। कीर्ति ने उसे चाय, नाश्ता कराया। कुछ देर बाद उसने पत्नी से कहा कि उसे जरूरी बात करनी है। वह उसे एक कमरे में ले गया।

76 साल पहले हुआ था परमाणु हमला, लाशों और मलबे में बादल गया था हिरोशिमा

अंदर से दरवाजा बंद कर उसने अपने साथ छिपाकर लाए पेट्रोल को पहले अपनी पत्नी के ऊपर डाला और बाद में खुद के ऊपर भी छिड़क कर आग लगा ली। कमरे से शोर-शराबा और आग की लपटें उठती देख परिजन और मोहल्लेवासी एकत्रित हो गए और उन्होंने दरवाजा तोड़कर पति-पत्नी को कमरे से बाहर निकालकर किसी तरह आग बुझाई।

पति-पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पत्नी की हालत गम्भीर देखते हुए उसे झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार वालों से बातचीत के बाद जांच में जुट गई है।

Exit mobile version