मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आलोचना वाले कार्टून को व्हट्सएप पर फॉरवर्ड करना पूर्व नौसेना अधिकारी को जान पर आफत बन गया। इसके बाद शिवसैनिकों ने पूर्व नौसेना अधिकारी पर शुक्रवार को जानलेवा हमला किया। इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार को समता नगर पुलिस स्टेशन से जमानत मिल गई है।
साकिब सलीम ने किया रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट, तो यूजर ने दी गलियाँ
बता दें कि शुक्रवार को मुंबई पश्चिमी के उपनगर कांदिवली में पूर्व नौ सेना अधिकारी मदन शर्मा पर आधा दर्जन से अधिक शिवसैनिकों ने जानलेवा हमला किया था। इस मामले में मुंबई पुलिस ने शिवसेना नेता कमलेश कदम समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें समता नगर पुलिस स्टेशन ने जमानत दे दी है।
In our country, every individual has the freedom to express & Whatsapp is a medium to stay connected and share information. Govt should take measures to identify the source of a message from where it's generated: Madan Sharma, retired Navy officer who was attacked in Mumbai y'day https://t.co/FJremBPfWQ pic.twitter.com/KmyrMX761K
— ANI (@ANI) September 12, 2020
अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर बोले शेखर सुमन- दुनिया में सबसे तेज है सुशांत के फैंस की दहाड़
वहीं, सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी मदन शर्मा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से शनिवार को कहा कि हमारे देश में, हर व्यक्ति को अपनी अभिव्यक्ति जाहिर करने की स्वतंत्रता है और व्हाट्सएप लोगों से जुड़े रहने और जानकारी साझा करने का एक माध्यम है। सरकार को संदेश के स्रोत की पहचान करने के लिए उपाय करना चाहिए, जहां से यह उत्पन्न होता है।
वहीं स्थानीय भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने शिवसैनिकों की इस दबंगई को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि अभिनेत्री कंगना रनौत के कार्यालय को तोड़फोड़ कर अपनी मर्दानगी दिखाने वाली सत्ताधारी शिवसेना ने अब सत्ता के मद में एक बुजुर्ग पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा को जमकर पीटा, जिससे उनकी आंख में चोट आई है। शर्मा की जान लेने की कोशिश की गई।
उन्होंने कहा कि शिवसेना के गुंडों ने अब पूर्व नौसेना के अधिकारियों पर भी हमला बोलना शुरू कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे घर बैठे तानाशाही चला रहे हैं। भातखलकर ने कहा कि कांदिवली के ठाकुर कॉम्प्लेक्स में रहने वाले सेवानिवृत्त अधिकारी ने एक कार्टून बनाकर उद्धव ठाकरे की आलोचना की थी, जिसको लेकर उन पर जानलेवा हमला किया गया।
विधायक भातखलकर ने कहा कि इस प्रकार की गुंडागर्दी से मुंबई और महाराष्ट्र की जनता अपनी आवाज बंद करेगी, ऐसी स्थिति नहीं है। इस मामले में पुलिस ने जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। कांदिवली पुलिस का कहना है कि इस मामले की तहकीकात की जा रही है।
पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा ने कहा कि मैंने नहीं बनाया कार्टून
पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा ने कहा कि उन्होंने कार्टून खुद नहीं बनाया था। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर यह कार्टून किसी ने फॉरवर्ड किया था। जिसे उन्होंने भी फारवर्ड कर दिया। इसके बाद उन पर हमला बोला गया।