Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चोेरी का माल बरामद, महिला सहित पांच गिरफ्तार

BARC's fake scientist Qutubuddin arrested.

BARC's fake scientist Qutubuddin arrested.

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के थाना केराकत पुलिस ने धारा 380 भादवि का सफल अनावरण करते हुये चोरी करने वाले महिला सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार (Arrested) कर उनके कब्जे से तमंचा कारतूस, लैपटाप, मोबाइल व घटना में प्रयुक्त तीन वाहन बरामद बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपाधीक्षक केराकत गौरव कुमार शर्मा के निर्देशन में केराकत पुलिस टीम द्वारा धारा 380 भादवि का अनावरण करते हुये चोरी करने वाले अभियुक्तगण मय माल व घटना मे प्रयुक्त वाहन सहित गिरफ्तार किये ।

गिरफ्तार (Arrested) किये गये अभियुक्तगणों में अजय सोनकर उर्फ करिया पुत्र सुबाष सोनकर निवासी पंचकोशी पैगम्बरपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी , सूरज गुप्ता पुत्र भैयालाल गुप्ता निवासी सूजाबाद थाना रामनगर जनपद वाराणसी , विशाल गुप्ता पुत्र भैरव गुप्ता निवासी सलारपुर थाना सारनाथ वाराणसी , पूजा गुप्ता पत्नी सूरज गुप्ता निवासी सूजाबाद पड़ाव थाना रामनगर वाराणसीत था । अशोक गुप्ता पुत्र मुन्नालाल गुप्ता निवासी पैगम्बरपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी को गोमती नदी पुल के पास ग्राम सिहौली से गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version