फिरोजाबाद। थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस ने सोमवार की रात्रि को चार दिन पूर्व मासूम का अपहरण कर उसकी हत्या करने के महिला सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मुख्य अभियुक्त ने रुपयों की खातिर मासूम का फिरौती के लिए अपहरण किया था। मासूम के परिजनों को शक हो जाने पर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर सभी को जेल भेजा है।
थाना प्रभारी बसई मौहम्मदपुर महेश सिंह ने बताया कि 16 अप्रैल को थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र नई आबादी छारबाग निवासी श्रीकृष्ण द्वारा अपने पुत्र अमित कुमार (5) के घर के सामने से गुम हो जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी। इस पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर बालक की तलाश शुरू कर दी गई।
पुलिस ने 18 अप्रैल को अपह्रत बालक के शव को उसके पड़ोसी विकास के मकान में बने जीने के नीचे रखे बोरे से बरामद किया था। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले पांच अभियुक्तों ख्यालीराम पुत्र रघुवर दयाल उसकी पत्नी जमुना देवी, पुत्र रोहित, आकाश व विकास निवासीगण नई आबादी छारबाग को गिरफ्तार किया है।
योगी सरकार का बड़ा ऐलान, 18 साल से ऊपर वालों को लगेगा मुफ्त कोरोना का टीका
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों से पूछताछ करने पर अत्यन्त चौकाने वाले तथ्य सामने आये जिसके अनुसार ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण मृतक मासूम बालक के पड़ोसी हैं। अभियुक्त विकास एक लड़की से प्रेम करता है और उससे शादी करना चाहता था।
इसके लिए उसने अपने माता-पिता व भाई को प्रेमिका के घर भेजकर शादी करने का कोशिश की, लेकिन इसमें नाकामी मिलने के बाद उसने निश्चय किया कि प्रेमिका के परिजनों से बदला लेगा। इसके लिए पैसे की व्यवस्था करने के लिए उसने पड़ोसी कृष्ण के पुत्र अमित का अपहरण कर दो लाख रुपये फिरौती लेने की योजना बनाई। उसने बच्चे को पास बुलाकर नशे की गोलियां मिली कोल्ड ड्रिंक पिला और फिर बच्चे को घर में छिपा दिया।
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत
कुछ देर बाद बच्चे की खोजबीन शुरु हुई और बच्चे के परिजनों द्वारा अभियुक्त विकास पर शक किया गया। जिसके कारण विकास व उसके परिवारीजन डर गये और उन्होंने बच्चे का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को एक बोरे में बन्द कर ठिकाने लगाने के लिए घर के जीने के नीचे रख दिया। मृतक के परिजनों व पुलिस की सक्रियता के कारण यह लोग शव को ठिकाने नहीं लगा सके।