Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पांच तस्कर गिरफ्तार, 39 लाख की चरस व स्मैक बरामद

Arrested

arrested

कुशीनगर। मादक पदार्थों की तस्करी व तस्करों के विरुद्ध कुशीनगर पुलिस के चल रहे अभियान में सोमवार को भारी सफलता मिली। पुलिस टीम ने एक कार्रवाई में चार तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) कर उनके पास से लक्जरी वाहन सहित 14 लाख रुपए मूल्य का 2.350 किलो चरस व 62 हजार नकद बरामद किया है। दूसरी कार्रवाई में एक तस्कर के पास से 25 लाख मूल्य का 250 ग्राम स्मैक बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पुलिस के इस बड़ी कामयाबी की जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि स्वाट व थाना पडरौना की संयुक्त टीम द्वारा पडरौना खड्डा रोड परिवार रेस्टोरेन्ट के पास से लग्जरी वाहन सफारी से तस्करी कर ले जाये जा रहे 2.350 कि0ग्रा0 अवैध चरस (कीमत लगभग 14 लाख रुपये) तथा बेचे हुए अवैध चरस से प्राप्त रूपया 62,000 बरामद किया।

मौके से अंतरप्रांतीय तस्कर संदीप चौधरी उर्फ कल्लू पुत्र अशर्फी ,मोहित कुमार पुत्र भीमबली चौधरी,पिन्टू पटेल पुत्र बिहारी पटेल, हरेन्द्र उर्फ भुट्टी पुत्र ध्रुव यादव सभी निवासी मुसहरी भगवान पाण्डेय टोला थाना भितहा जिला पश्चिमी चम्पारन बिहार को गिरफ्तार कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दूसरी कार्रवाई में कोतवाली पड़रौना पुलिस टीम द्वारा पोस्ट आफिस गली खंडहर के पास से एक अभियुक्त मोहम्मद फैज अली पुत्र मुनीर अहमद साकिन गांधीनगर वार्ड 20 सरकारी अस्पताल के पीछे पडरौना थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर को पकड़ा तो उसके पास से 8 पुडिया में 250 ग्रा0 अवैध स्मैक (कुल कीमत लगभग 25 लाख रुपये) बरामद किया गया।

सभी अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। एएसपी रितेश कुमार सिंह, सीओ कुंदन सिंह के पर्यवेक्षण व निगरानी में पुलिस टीम को यह सफलता में उपनिरीक्षक रत्नेश कुमार मौर्य,संजय कुमार शाही और अजय पटेल की सक्रिय भूमिका रही।

Exit mobile version