Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वनकर्मियों के साथ मारपीट के मामले में पांच गिरफ्तार

SP Leaders arrested

SP Leaders arrested

सोनभद्र। जिले के मांची थाना क्षेत्र में पशु चराने को लेकर हुए विवाद के बाद ग्रामीणों द्वारा वन चौकी पर लाठी डंडे लेकर हमला कर तीन वनकर्मियों को घायल करने के मामले में पुलिस ने 17 नामजद और 40 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को ग्राम केवटम में वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी व गाँव के लोगो के बीच वन विभाग के नर्सरी में भैंस चराने की बात को लेकर विवाद हो गया था। जिस कारण गाँव के लोगो ने वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को वन चौकी केवटम पर घेर कर लाठी, डण्डे व राड आदि से हमला कर घायल कर दिया गया था।

इस सम्बन्ध में थाना मांची पर वन दरोगा राजेन्द्र प्रसाद शर्मा की तहरीर पर धारा 147, 148, 149, 323, 332, 353, 504, 506, 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने 17 नामजद व 40 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने मंगलवार को वनकर्मियों पर हमला करने के मामले में पांच अभियुक्त अमरजीत, दीप नारायण, तेजन, रामाकान्त और अरविन्द को गिरफ्तार (Arrested) कर न्यायालय भेज दिया है।

Exit mobile version