हरियाणा के हिसार जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-52 पर स्थित सरसौद-बिचपड़ी गांव के निकट वीरवार रात गाड़ी चालक बलजीत सिंह और कर्मी मनप्रीत कौर को पिस्तौल के बल पर बंधक बनाकर एक किलो सोना और 25 लाख रुपये लूटने की वारदात का पुलिस ने पटाक्षेप करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार किये गये चार आरोपियों में हिसार जिले के पनिहार चक गांव वासी सुनील उर्फ टाइगर, इंद्रा कॉलोनी साहिल, लाहौरिया चौक वासी मयंक, भाटला गांव वासी नरेश को चौधरीवास और राजगुरु मार्केट स्थित राम स्वरूप ज्वेलर्स शोरूम का कर्मचारी भाटला गांव वासी अंकित हैं।
लूट की इस वारदात को अंकित की मिलीभगत और उसकी सूचना पर अंज़ाम दिया गया था। इसके लिये वह गत 10 दिन से रेकी कर रहे थे। पुलिस ने इनसे एसयूवी और 3.70 लाख रुपये बरामद किये हैं।
सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत, तीन की हालात गंभीर
पुलिस उपाधीक्षक रोहताश ने आज यहां बताया कि सीआईए पुलिस की जांच में सामने आया है कि वारदात का मास्टरमाइंड शमशेर उर्फ लालू है। इसके खिलाफ 25 से ज्यादा हत्या, लूटपाट, हत्या प्रयास, शस्त्र अधिनियम के मुकदमे दर्ज हैं। वह 20 सालों से अपराध की दुनिया में सक्रिय है।
हत्या के एक मामले में वह उम्रकैद की सजा काट रहा है और कोरोना काल में जेल से पैरोल पर बाहर आया हुआ था। एक अन्य युवक खारिया वासी निशान के साथ उसकी गाड़ी में बैठकर सोना और शेष नकदी लेकर फरार हो गया था। इसकी गिरफ्तारी के लिए 10 पुलिस टीमें जुटी हैं। हिसार पुलिस ने लालू पर इनाम रखा है।