भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही के शहर कोतवाली इलाके में पुलिस ने बुधवार को 25 जून को हुयी एक व्यक्ति की हत्या (Murder) का खुलासा करते हुये पांच लोगों को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार (arrested) करने का दावा किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारतीय ने बताया कि भदोही कोतवाली इलाके के रयां के बनवासी गांव में 25 जून को एक वैवाहिक कार्यक्रम में अनिल उर्फ नागे ने पत्नी के साथ गांव के ही विजय बनवासी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था जिसके बाद उसने साथियों के साथ लाठी डंडे से पीट पीट कर विजय की हत्या कर दी और शव को सुनसान इलाके में एक कुयें में फेंक दिया। घटना के अगले दिन कुएं में शव मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुयी।
इस सिलसिले में पुलिस ने अनिल उर्फ नागे के अलावा उसके साथियों पताली बनवासी, रामू बनवासी, लक्ष्मण बनवासी, छोटेलाल बनवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हत्या के बाद सभी आरोपी भदोही रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक से ट्रेन पकड़कर भागने के फिराक में थे।