हाथरस। हाथरस पुलिस ने महिला शिक्षिकाओं को टारगेट कर लूटने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों व लूट का माल खरीदने वाले दो सुनारों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। आरोपियों की निशानदेही पर 15 हजार रुपये की नकदी, लूट के आभूषण, चोरी की बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।
एसपी ऑफिस में लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए एसपी देवेश कुमार पांडेय ने बताया कि कोतवाली सादाबाद प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार सिंह, थाना प्रभारी मुरासन योगेश कुमार और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई में मुखबिर की सटीक सूचना पर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गैंग के तीनों सदस्य महिला शिक्षिकाओं को टारगेट कर उनके साथ लूट करते थे।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने 31 जुलाई को अग्रसेन विहार कॉलोनी में डीआरबी तिराहे के ई रिक्शा में बैठी महिला से चैन लूटी थी। दो अगस्त को थाना हाथरस गेट क्षेत्र के राजेंद्र लोहिया स्कूल के पास से काली पल्सर बाइक का इस्तेमाल करते हुए एक महिला से सोने की चेन लूटी थी।
चार सितंबर को इसी बाइक से बहरदोई ग्राम राजनगर को पार करने के बाद एक स्कूटी सवार व्यक्ति को रोककर उससे में रखा लैपटॉप व 20 हजार रुपये लूटे थे। इसी प्रकार कई लूट के बारे बताया।
आरोपितों ने अपने नाम क्रमश: पुष्पेंद्र उर्फ नहना पुत्र श्याम सुंदर, निवासी पूरना थाना इगलास जिला अलीगढ़, कृष्णा ऊर्फ गौरव पुत्र बालकिशन निवासी फरसौटी थाना मुरसान, मनोज उर्फ मोनू पुत्र दीवान सिंह निवासी नगला परता थाना इगलास जिला अलीगढ़, सनी वर्मा पुत्र श्यामलाल वर्मा निवासी ग्राम वेसमा थाना इगलास जिला अलीगढ़, रवी पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम वेसमा थाना इगलास जिला अलीगढ़ बताए।