Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सगे भाइयों की हत्या के मामले में पांच गिरफ्तार

Murder

Murder

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बरसठी क्षेत्र में गुरुवार को दो पक्षों में हुये खूनी संघर्ष में जान गंवाने वाले दो भाइयों की हत्या (Murder) के मामले में पुलिस ने 11 नामजद लोगों में से शुक्रवार को दो महिलाओं समेत पांच को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के पलटूपुर गांव में दशरथ उर्फ मुन्ना यादव एवं शेषनाथ यादव के बीच पट्टे की जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था, कल गुरुवार की सुबह दशरथ यादव उर्फ मुन्ना यादव अपने पट्टे की जमीन पर मड़हा रख रहे थे, तो शेषनाथ यादव व दीनानाथ यादव अपनी जमीन बता कर रोकना शुरू किया देखते ही देखते लाठी डंडे एवं लोहे की रॉड से जमकर मारपीट हो गई, मारपीट में दशरथ यादव उर्फ मुन्ना यादव (60), उनका भाई सुभाष यादव (40), भरत लाल यादव (44) एवं सुनील यादव पुत्र दशरथ यादव (23), अमित यादव पुत्र भरत यादव (13) घायल हो गए।

सभी को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरसठी इलाज के लिए लाया गया, जहां पर सुभाष यादव एवं दशरथ यादव उर्फ मुन्ना को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, थोड़ी देर में सुनील यादव को भी एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। सुभाष यादव एवं दशरथ यादव की जिला अस्पताल में मौत हो गई थी।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में पीड़ित पक्ष की तरफ से 11 नामजद लोगों के विरुद्ध हत्या (Murder) का मुकदमा दर्ज कराया गया था। बरसठी के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने आज दीनानाथ यादव, जयकुमार यादव, मनोज कुमार यादव, प्रभावती और ज्योति को गिरफ्तार किया है, जबकि अभी छह अभियुक्त फरार है, जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है, शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Exit mobile version