Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

20 लाख का गांजा बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार

BARC's fake scientist Qutubuddin arrested.

BARC's fake scientist Qutubuddin arrested.

सोनभद्र। जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) कर उनके पास से 170 किलो गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे का अनुमानित कीमत लगभग बीस लाख रुपये है।

अपर पुलिस अधिक्षक कालू सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह अपराध शाखा व रॉबर्ट्सगंज पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग भारी मात्रा में गांजा लेकर आने वाले हैं। पुलिस टीम ने फौरन हिन्दुआरी करमा मार्ग पर ईश्वर प्रसाद डिग्री कॉलेज के पास से नाकेबंदी कर जांच के लिए एक ब्रेजा कार व पीकप को रोका और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

जांच में पीकप पर लदा हुआ 170 किलो गांजा बरामद किया। जांच में पता चला की दोनों वाहनों पर कुटरचित नम्बर प्लेट लगा हुआ था। गिरफ्तार पांचों अभियुक्त चंदौली जिले के निवासी हैं।

पूछताछ करने पर गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि यह गांजा आन्ध्रप्रदेश से लाकर राजन उर्फ गोलू सिंह के थाना कन्दवा जिला चन्दौली के यहां लेकर जा रहे थे। पुलिस ने संतोष यादव, वंश नारायण यादव, राहुल कुमार चौरसिया, मोहम्मद बब्लू फारुकी और राजा राइन को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व धारा 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई कर रही है ।

Exit mobile version