Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

75 लाख का गांजा बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार

Arrested

arrested

फिरोजाबाद। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की आगरा टीम और थाना शिकोहाबाद पुलिस ने सोमवार की रात्रि अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को 150 किलो ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया है। पकड़े गए आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने मंगलवार को बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम आगरा प्रभारी पवन कुमार शर्मा और थाना प्रभारी शिकोहाबाद हरवेन्द्र मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ सूचना पर पांच आरोपितों विवेक कुमार पुत्र सतीश चन्द्र, गोलू उर्फ गौतम पुत्र ज्ञान सिंह निवासीगण नगला ताल थाना सासनी कोतवाली हाथरस, हसीन खान पुत्र साहबुद्दीन खान निवासी ग्राम जसराना थाना सासनी कोतवाली जिला हाथरस, अजय कुशवाह पुत्र बालाप्रसाद कुशवाह निवासी ग्राम खेडा गनेशपुर थाना मटसैना व रामअवतार पुत्र हरप्रसाद निवासी धुर्रा प्रेम नगर थाना पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि ये सभी आरोपित ओडिशा से स्कार्पियो और टाटा कैंटर में छिपाकर 150 किलो 200 ग्राम अवैध गांजे लाये थे जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 75 लाख रुपये है।

एएसपी ने बताया कि आरोपितों ने पूछताछ में बताया है कि अवैध गांजा विपिन पंडित द्वारा उनके साथ ओडिशा से नमक के बोरों के बीच छिपाकर तस्करी कर लाया जा रहा था। जिसे जनपद फिरोजाबाद, आगरा व मथुरा में खपाने की योजना थी। गोलू उर्फ मोरद्ज व विपिन पंडित गैंग माफिया है जो पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में जेल जा चुके हैं। पकडे़ जाने के डर से विपिन पंडित आगे चलकर अलग गाड़ी से रेकी करता था। एएसपी के अनुसार विपिन पण्ड़ित फरार हैं। जिसकी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version