Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दहेज हत्या में फरार 10 हजार के इनामी सहित पांच गिरफ्तार

Dowry

dowry

यूपी के बागपत जिले में पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए दस हजार के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सहित पांच लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज है जिनकी गिरफ्तारी की गई है। फरारी मामले में बड़ौत कोतवाल को भी लाइन हाजिर किया जा चुका है। 14 पुलिस कर्मी गिरफ्तारी में लगे थे।

छह अक्टूबर को कस्बा बड़ौत में एक विवाहिता की मौत हो गयी थी जिसमें विवाहिता पक्ष ने ससुराल वालों को नामजद करते हुए दहेज अधिनियम में मुकादमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने मुख्य आरोपी अमित को गिरफ्तार किया था जो पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया । पुलिस के प्रयास के बाद भी आरोपी नहीं मिला। पुलिस लापरवाई सामने आने पर एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने तत्कालीन कोतवाली प्रभारी को लाइनहाजिर कर दिया।

फरार आरोपी पर दस हजार का इनाम भी रखा गया। शुक्रवार को बड़ौत पुलिस ने एसओजी की मदद से इनामी अमित सहित पांच आरोपियों प्रद्युम्न, धनसिंह, दो महिलाओं को पकड़ लिया और आगे की कारवाई की जा रही है।

Exit mobile version