मुरादाबाद पुलिस ने जाली नोटों का धंधा करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख 44 हजार के नोटों के अलावा दो लाख से अधिक की नकदी और लाखों के जेवरात बरामद किए।
पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 19 जून को 500-500 के 14 नकली नोट बरामद किए गये थे। इस सिलसिले में थाना मूढापाण्डे पर विनोद और रामपुर निवासी संजय के विरूद्ध जाली नोटो के धंधे में मुकदमा दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ पर में अन्य साथी पप्पू उर्फ फौजी व रनजीत समेत कई लोगों के बारे में बताया था। मूढापाण्डे पुलिस व एसओजी ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए बरेली निवासी शानू ,बदायूं निवासी वसीम को गिरफ्तार किया । इस खुलासे में वीरेन्द्र सिंह, इनामुल मियां उर्फ बंगाली उर्फ रिंकू निवासी मालदा पश्चिमी बंगाल, पप्पू उर्फ फौजी के नाम सामने आने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया जबकि इनके दो साथी अंशुल और रनजीत फरार हो गए ।
प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 200 व 500 रुपये के एक लाख 44 हजार जाली नोट जबकि दो लाख से अधिक की नकदी और लाखों रुपये के जेवरात आदि बरामद किए गये। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।