Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

1.4 करोड़ की हेराेइन बरामद, दो महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार

Arrested

arrested

सोनभद्र। जिले के म्योरपुर क्षेत्र में पुलिस ने दो महिला समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) कर उनके पास से 1400 ग्राम हेरोइन बरामद की है। बरामद हेरोइन की अनुमानित कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ चालीस लाख रूपये आंकी गयी है।

पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह ने गुरूवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार देर रात रनटोला तिराहे के पास नाकाबंदी की और दो महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में इनके पास से 1400 ग्राम हेरोइन के अलावा दस हजार 700 रूपये की नगदी,दो दोपहिया वाहन और एक कार बरामद की।

पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि वे मादक पदार्थ बाराबंकी से खरीद कर लाते हैं और उसे संगठित रुप से बभनी, म्योरपुर, रेनुकूट, अनपरा, शक्तिनगर आदि स्थानों पर बेचते है इससे जो भी मुनाफा होता है, आपस में बाट लेते है। इस मामले में बिहार के सिवान निवासी विजय पटेल, म्योरपुर निवासी जितेन्द्र नाथ उर्फ मुन्ना, सुरेन्द्र कुमार यादव
और मीरा देवी उर्फ गुडिया और मनीषा सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होने बताया कि विजय पटेल व दोनों महिला तस्करों पर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज है। गिरफ्तार पांचो तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। इस सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा 20 हजार रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

Exit mobile version