सीतापुर। जिले के सदरपुर कस्बे में सोमवार सुबह हुए विस्फोट में पांच इमारतें (Buildings Collapsed) मलबे में तब्दील हो गई। दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि पटाखा बनाते समय धमाका हुआ है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सदरपुर कस्बे में पुत्तन मनिहार पुत्र सद्दीक का बड़े चौराहे पर घनी आबादी के बीच घर बना है। पुत्तन कई वर्षों से बिना लाइसेंस के पटाखा व गोला बनाने का काम करते हैं। सोमवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे पुत्तन के घर में विस्फोट हो गया। विस्फोट के दौरान धमाका इतना तेज था कि पूरा सदरपुर कस्बा हिल गया। धमाके की चपेट में आने से पुत्तन का पूरा घर (Buildings Collapsed) मलबे में तब्दील हो गया।
इनके साथ पड़ोस में बनी जाने आलम की दुकान, सद्दाम की कपड़े की दुकान और सलमान की जूते चप्पल की दुकान ढह गई। विस्फोट की चपेट में आने से फातिमा का मकान (Buildings Collapsed) भी ढह गया। सदरपुर कस्बे में पटाखा बनाने का एक भी लाइसेंस जारी नहीं है।
Asian Games: भारत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ शूटिंग में जीता गोल्ड, इस खेल में जीता 5वां मेडल
जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने प्रकरण की जांच के निर्देश दिये हैं। किन परिस्थितियों में बिना लाइसेंस के पटाखे बनाये जा रहे थे। इसकी जांच होगी।