नई दिल्ली| सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सच तलाशने में जुटी सीबीआई टीम पूरी तरह से एक्शान में आ गई है। शुक्रवार सुबह सीबीआई की टीम ने सबसे पहले सुशांत के कुक नीरज का बयान दर्ज करने की कवायद शुरू की। उससे घंटो पूछताछ की गई है।
NHM में अनोखा कारनामा, 65 साल की महिला ने 14 माह में 8 बच्चियों को दिया जन्म
कुल पांच टीमें सुशांत केस से जुड़े हर पहलू को खंगालने में जुट गई हैं। सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा से भी सीबीआई की पूछताछ शुरू हो गई है। सीबीआई ने डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से भी मुलाकात की।
सूत्रों का कहना है कि सीबीआई को सुशांत के अपार्टमेंट की सीसीटीवी फुटेज भी मिल गई है। इस फुटेज को फोरेंसिक टीम को भेजा जाएगा, जो इसकी जांच करेगी। फोरेंसिक टीम यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि कहीं इस फुटेज के साथ कोई छेड़छाड़ तो नहीं की गई है।
ये सवाल हैं अहम:
सीबीआई ने शुरुआती तौर पर कई सवालों को खंगाला है।
1- मसलन सुशांत फ्लैटमेट्स के साथ कब से रह रहे थे?
2- बीते छह महीने से सुशांत के साथ कौन-कौन रह रहा था?
3- रविवार 14 जून की सुबह और उससे पहले की रात सुशांत का मूड कैसा था?
4- सुशांत की लाश को नीचे लेकर कौन आया?
5- क्या 13 तारीख की रात को घर पर कोई पार्टी हुई थी?
6- सुशांत का दरवाजा सुबह किसने खटखटाया था?
7- सुशांत का दरवाजा खटखटाने की जरूरत क्यों पड़ी, ऐसा क्यों लगा कि यह जरूरी है? 8- सुशांत की लाश को पंखे से नीचे किसने उतारा? पीसीआर को किसने कॉल किया?
9- जब लाश मिली तो सुशांत के कमरे में कौन-कौन था?
जानकारों का कहना है कि ये ऐसे सवाल हैं जिनसे जांच के कई सूत्र जुड़ेंगे।
सीबीआई कोर्ट बाबरी विध्वंस केस का 30 सितंबर तक सुनाए फैसला : सुप्रीम कोर्ट
सीबीआई की कोशिश यही है कि वह सबसे पहले उन गवाहों से पूछताछ करे, जो मौका-ए-वारदात पर मौजूद थे। इसके बाद सुशांत के स्टाफ केशव, उनके दोस्तो महेश शेट्टी और सिद्धार्थ पीठानी से भी पूछताछ होगी।