Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी के पहले मेडिकल डिवाइस पार्क में पांच मल्टीनेशनल कंपनियां करेंगी निवेश

Medical Device Park

Medical Device Park

लखनऊ। उत्तर प्रदेश को उपभोक्ता राज्य से निर्यातक राज्य बनाने की मुहिम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की पहल रंग लाने लगी है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) में बन रहे उत्तर भारत के पहले मेडिकल डिवाइस पार्क (Medical Device Park) बड़ी भूमिका निभा रहा है। इससे मेडिकल उपकरणों के उत्पादन में भारत आत्मनिर्भर बनेगा और दूसरे देशों से आयात घटेगा, निर्यात बढ़ेगा। सीएम योगी मेडिकल डिवाइस पार्क (Medical Device Park) में निवेश करने वाली कंपनियों का जल्द शिलान्यास करेंगे।

मंगलवार को सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि यीडा के सेक्टर 28 में साढ़े तीन सौ एकड़ में बन रहे मेडिकल डिवाइस पार्क (Medical Device Park) में 37 कंपनियां 522 करोड़ का निवेश कर रही हैं। इन्हें हाल ही में भूखंड आवंटित किया गया है। इससे 75 सौ से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। इन 37 कंपनियों में पांच बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां करोड़ों का निवेश कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि यह कंपनियां दो सौ देशों में निर्यात करती हैं और इनके ऑफिस अमेरिका, मेक्सिको सहित कई दशों में हैं। ऑक्सिन मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड 70 देशों में निर्यात करती है और इसका ऑफिस अमेरिका और मेक्सिको में भी है। आर्थाेपेडिक प्रत्यारोपण के लिए जरूरी उपकरण बनाएगी। रामसंस ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड 65 देशों में निर्यात करती है और एनेस्थिया सूई, किट बनाएगी। बायोराड मेडिसिस प्राइवेट लिमिटेड 50 देशों में निर्यात करती है और आर्थाेपेडिक प्रत्यारोपण के लिए जरूरी उपकरण बनाएगी। मेडियन हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड गल्फ देशों और अफ्रीकन देशों में निर्यात करती है। यह कंपनी में एनेस्थेसिया की माडर्न मशीन बनाएगी। एपिल्सन हेल्थकेयर साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड जर्मनी, स्पेन, कनाडा और थाईलैंड में निर्यात करती है और एक्सरे मशीन बनाएगी।

जल्द संशोधित होगी औषधि निर्माण नीति

योगी सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश फार्मास्यूटिकल्स उद्योग नीति 2018 लागू की गई है और मेडिकल डिवाइस पार्क में स्थापित होने वाली इकाईयों को विभिन्न प्रोत्साहन भी दिए जा रहे हैं। औद्योगिक एवं अवस्थापना विभाग मेडिकल डिवाइस पार्क में स्थापित होने वाली इकाईयों को विशेष प्रोत्साहन देने के लिए औषधि निर्माण नीति 2018 में संसोधन भी प्रस्तावित है।

यूपी में इन IAS अफसरों ने मांगा VRS, अब रेणुका कुमार ने भी दिया इस्तीफा

जीबीसी थ्री में 12 कंपनियों ने 475 करोड़ रुपए का किया है निवेश

योगी सरकार के पहले सौ दिनों में हुई ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) थ्री में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेडिकल डिवाइस पार्क का निवेशकों के लिए शुभारंभ किया था। भारत सरकार की ओर से स्वीकृत मेडिकल डिवाइस पॉलिसी के तहत सौ करोड़ रुपए का ग्रांट दिया गया है, जिसके सापेक्ष यीडा को 30 करोड़ मिले हैं। जीबीसी थ्री में प्रदेश में फार्मास्यूटिकल्स और मेडिकल सप्लाई की 12 कंपनियों ने 475 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

Exit mobile version