Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कांग्रेस के पांच सांसद शीतकालीन सत्र से निलंबित

winter session

winter session

नई दिल्ली। लोकसभा में हंगामा और गलत व्यवहार के आरोप में कांग्रेस (Congress) के पांच सांसदों को शीतकालीन सत्र (Winter Session) से निलंबित कर दिया गया है। कांग्रेस के जिन सांसदों को निलंबित किया गया है उसमें टीएन प्रतापन, हिबी ईडन, एस ज्योतिमणि, रम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस शामिल हैं।

इससे पहले टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्राउन को गलत व्यवहार के चलते राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था। दरअसल, संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में गुरुवार को विपक्षी पार्टियों ने लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा किया और गृह मंत्री अमित शाह से बयान देने की मांग की थी।

वहीं, संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में कहा कि, हम सहमत हैं कि कल की दुर्भाग्यपूर्ण घटना लोकसभा सदस्यों की सुरक्षा में गंभीर चूक थी और इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष के निर्देश पर उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है।

ओम बिरला की विपक्ष को दो टूक, ‘सचिवालय के काम में हस्तक्षेप नहीं करती सरकार’

उन्होंने कहा, इस मुद्दे पर किसी भी सदस्य से राजनीति की अपेक्षा नहीं की जाती, हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करना होगा।

Exit mobile version