उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने ठाकुरगंज इलाके से आज चोर गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपये के आभूषण आदि बरामद किए।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ठाकुरगंज पुलिस ने सूचना के आधार पर चोर गिरोह के पाच बदमाशों रामलखन, गौतम, अरविन्द , ऋषि और बृजेश कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे एवं निशादेही पर चोरी के लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषणों के अलावा घटना में प्रयुक्त 03 मोटर साइकिलें और छह मोबाइल फोन आदि बरामद किए।
एक-एक लाख के दो इनामी हत्यारोपियों को STF ने किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है, गिरफ्तार रामलखन के विरूद्ध कमिश्नरेट लखनऊ के विभिन्न थानो में चोरी आदि के 11 अभियोग, गौतम के विरूद्ध चोरी, गैंगेस्टर एक्ट आदि के 27 अभियोग, अरविन्द के विरूद्ध चोरी, गैंगेस्टर एक्ट आदि के 15 अभियोग, ऋषि के विरूद्ध विभिन्न थानो में चोरी, गैंगेस्टर एक्ट आदि के 23 अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार बदमाशों से बरामद माल ठाकुरगंज, वजीरगंज,सआदतगंज एवं थाना काकोरी में पंजीकृत अभियोगो से सम्बन्धित है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।