Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ओडिशा से लाई जा रही पांच करोड़ की चरस बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

charas recovered

पांच करोड़ की चरस बरामद

उत्तर प्रदेश के मेरठ में नशे के काले कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। कंकरखेड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जटोली कट के पास से हाइवे पर एक वोल्वो बस  से ओडिशा  से तस्करी कर लाई जा रही 370 किलोग्राम चरस  बरामद किया है।

जब्त किए गए चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तकरीबन पांच करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस ने चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

बरामद चरस UP 14 GT 0049 नंबर वाली वोल्वो बस में सीट के नीचे अलग-अलग बक्सों मे छिपा कर रखा गया था। पुलिस के मुताबिक तस्करी का सामान छिपाकर लाने के लिए बस की सीट के नीचे यह विशेष बॉक्स बनवाए गए थे।

दहेज में बुलेट नहीं मिली तो दूल्हे ने तोड़ी शादी, पलके बिछाए बेटी करती रही इंतजार

गिरफ्तार चारों आरोपियों के नाम अर्जुन सैनी, विनय, अंकित और नरेश है।

पुलिस के मुताबिक जब्त की गई वॉल्वो बस गाजियाबाद के रहने वाले सुनील की है जो ओडिशा से मेरठ तक अपनी बस चलवाता है। वो इसका इस्तेमाल मादक पदार्थों की तस्करी के लिए करता है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।

वक्फ बोर्ड घोटाले में आजम खान तक पहुंची CBI जांच की आंच, अतीक अहमद भी रेडार में

मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने कार्रवाई करने वाली पुलिस की टीम को 20 हजार रुपए नकद पुरुस्कार देने की घोषणा की है।

Exit mobile version