उत्तर प्रदेश के मेरठ में नशे के काले कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। कंकरखेड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जटोली कट के पास से हाइवे पर एक वोल्वो बस से ओडिशा से तस्करी कर लाई जा रही 370 किलोग्राम चरस बरामद किया है।
जब्त किए गए चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तकरीबन पांच करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस ने चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा 04 चरस तस्कर गिरफ्तार एवं 03 कुन्तल 70 कि0ग्रा0 नाजायज चरस (अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 05 करोड़ रुपए ) व तस्करी मे प्रयुक्त वाहन वोल्वो बस बरामद @Uppolice @dgpup @adgzonemeerut @igrangemeerut #meerutpolice #UPPolice pic.twitter.com/bVHZG29RKh
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) December 12, 2020
बरामद चरस UP 14 GT 0049 नंबर वाली वोल्वो बस में सीट के नीचे अलग-अलग बक्सों मे छिपा कर रखा गया था। पुलिस के मुताबिक तस्करी का सामान छिपाकर लाने के लिए बस की सीट के नीचे यह विशेष बॉक्स बनवाए गए थे।
दहेज में बुलेट नहीं मिली तो दूल्हे ने तोड़ी शादी, पलके बिछाए बेटी करती रही इंतजार
गिरफ्तार चारों आरोपियों के नाम अर्जुन सैनी, विनय, अंकित और नरेश है।
पुलिस के मुताबिक जब्त की गई वॉल्वो बस गाजियाबाद के रहने वाले सुनील की है जो ओडिशा से मेरठ तक अपनी बस चलवाता है। वो इसका इस्तेमाल मादक पदार्थों की तस्करी के लिए करता है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।
वक्फ बोर्ड घोटाले में आजम खान तक पहुंची CBI जांच की आंच, अतीक अहमद भी रेडार में
मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने कार्रवाई करने वाली पुलिस की टीम को 20 हजार रुपए नकद पुरुस्कार देने की घोषणा की है।