Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कानपुर पुलिस कमिश्नरी में पांच और वाराणसी में दो डीसीपी नियुक्त

डीसीपी नियुक्त

डीसीपी नियुक्त

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वाराणसी और कानपुर पुलिस कमिश्नरी के अस्तित्व में आने के बाद सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सात अधिकारियों को इधर से उधर किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मुरादाबाद में 23वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक अनूप कुमार सिंह को कानपुर पुलिस उपायुक्त के पद पर भेजा गया है, जबकि अभिसूचना मुख्यालय में पुलिस उपाधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्थी का ट्रांसफर भी कानपुर डीसीपी के पद पर किया गया है। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी भी डीसीपी की पोस्ट पर कानपुर भेजे गये हैं।

पीएम मोदी पर ममता बनर्जी ने चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का लगाया आरोप

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण निदेशालय में पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल भी कानपुर के पुलिस उपायुक्त बनाये गये हैं। इनके अलावा कानपुर में सीबीसीआईडी की एसपी रवीना त्यागी को डीसीपी के पद पर ट्रांसफर किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि प्रतीक्षारत आईपीएस विक्रांत वीर को वाराणसी डीसीपी बनाकर भेजा गया है जबकि यूपी-112 में एसपी अमित कुमार प्रथम को भी वाराणसी का पुलिस उपायुक्त बनाया गया है।

Exit mobile version