Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जहरीली शराब पीने से पांच की मौत, आधा दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर

Poisonous Liquor

poisonous liquor

उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर मरीजों का इलाज जिला अस्पताल और अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक गांव हुई पारंपरिक पूजा के दौरान सभी ने देसी शराब का सेवन किया था। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया।

जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि कोतवाली गेट क्षेत्र के नगला दया ग्राम पंचायत के दो मजरे हैं, नगला पराध गांव नगला सिंधी। यहां पर 26 अप्रैल को सिंधी समाज के लोगों ने अपने कुल देवता की पूजा। यह परंपरा सदियों पुरानी है। इसमें सिंधी समाज के लोग अपने कुल देवता को शराब चढ़ाते हैं और उसके बाद प्रसाद के रूप में उसका सेवन करते हैं। जिलाधिकारी के मुताबिक 26 अप्रैल को यह पूजा हुई और लोगों ने शराब का सेवन किया।

ताजनगरी में ऑक्सीजन की किल्लत होगी दूर, सरकार ने चलाया महाअभियान

27 अप्रैल की रात स्थानीय पुलिस और अन्य माध्यमों से हमें पता चला कि गांव में मौतें हुई हैं। सूचना के बाद ततकाल खुद मैं, एडीएम, पुलिस अधीक्षक व अन्य टीमें मौके पर पहुंची। मौके पर पता चला कि चार लोगों की डेथ हो चुकी थी। उसमें से एक को उसके परिवार वालों ने अंतिम संस्कार कर दिया था। बाकी तत्काल पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि परिजनों ने जिस पर शराब बेचने का आरोप लगाया था उसे रात में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उससे पूछताछ जारी है। मौके से पुलिस ने कुछ खली बोतलें भी बरामद की हैं।

मेरा कायदा, वरना कोई कायदा नहीं.. जैसा रवैया छोड़े यूपी सरकार : हाईकोर्ट

जिसकी स्कैनिंग के बाद पता चला है कि वे स्थानीय दुकानों से खरीदी गई हैं। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम उन दुकानों पर छापेमारी कर रही हैं। आज यानी 28 अप्रैल को एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। अब तक कुल पांच लोगों की मौत हुई है।

Exit mobile version