अम्बेडकर नगर। जैतपुर थाना क्षेत्र में शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। घटना को लेकर जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने अन्य अधिकारियों संग परिवार से बातचीत की। लापरवाही बरतने पर एसपी ने थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर दिया है।
जिलाधिकारी ने पांच लोगों की मौत होने की पुष्टि करते हुए बताया कि यह शराब आजमगढ़ जिले के मित्तूपुर से लायी गई थी। इस मामले में शराब तस्कर मिठाई लाल समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह भी पता चला है कि शिवपाल निवासी सोनू चतुर्वेदी रविवार को शराब लेकर आया था। शराब पीने के बाद सभी की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी थी। इसके बाद पांच लोगों की शराब पीने से मौत हो गई हैं।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने लापरवाही बरतने पर जैतपुर थानाध्यक्ष पंडित त्रिपाठी, क्षेत्रीय उप निरीक्षक कैलाश सिंह यादव, सिपाही गुलाबचंद, राहुल गुप्ता समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। जबकि अभी तक इस प्रकरण में आबकारी विभाग के किसी भी कर्मचारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि जिस शराब को पीने से पांच लोगों की मौत हुई है उसे जांच के लिए लैब भेजा गया है।
क्षेत्रीय विधायक सुभाष राय ने इस घटना के लिए जिला प्रशासन को दोषी ठहराते हुए मृतकों के परिजनों के लिए 20-20 लाख रुपये की सहायता की मांग की है। कहा कि जहरीली शराब से लगभग डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हुई है, लेकिन प्रशासन असली आंकड़े को छुपा रहा है। विधायक के आरोपों पर जिलाधिकारी ने कहा कि कटका व मालीपुर थाना क्षेत्र में भी मौत होने की जानकारी मिली है। जिसकी जांच होने के बाद ही उस सम्बंध में कोई प्रतिक्रिया दी जा सकेगी। पुलिस वीरेंद्र चौहान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।