Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुएं से निकली जहरीली गैस से पाँच की मौत, सीएम ने जताया शोक

Dead Body

Dead Body

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट जिले में कुएं से निकली जहरीली गैस ( poisonous gas) के कारण पांचों लोगों की मौत (Death) हो गई। जहां मरने वालें में एक पंचायत का रोजगार सहायक भी शामिल है। ग्राम कुदान में जहरीली गैस से हुई 5 लोगों की मौत पर DM डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने हर मृतक के परिवार को जिला रेडक्रास सोसाइटी से 20-20 हजार रुपए की सहायता राशि दी है।

उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार को शासन के नियमानुसार राहत राशि भी प्रदान की जाएगी। इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तत्काल राहत राशि का केस बनाया जाएगा। इस घटना में 5 लोगों के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने गहरा दुख जताया है।

दरअसल, ये मामला बालाघाट जिले के बिरसा विकासखंड के ग्राम पंचायत भूतना के ग्राम कुदान का है। जहां एक परिवार अपने कुएं की सफाई करने के लिए नीचे उतरा हुआ था। इसी दौरान कुएं में जहरीली गैस ( poisonous gas) का रिसाव होने लगा और कुएं में उतरे पांचों लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 एक ही परिवार के लोग हैं और एक पंचायत का रोजगार सहायक है।

CM शिवराज ने घटना पर जताया शोक

बालाघाट के कुदान गांव में कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से हुई दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।

ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!

Exit mobile version