कानपुर : सोमवार को 72 नए संक्रमित मिले और मरीजों की मौत हो गई। ठंड बढ़ने के साथ लेवल थ्री संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हैलट के न्यूरो साइंसेज कोविड अस्पताल में वेंटिलेटर वाले बेड फुल हो गए हैं। संक्रमण से दम तोड़ने वालों की संख्या अब 770 हो गई है। एक्टिव केस 1232 हैं। तीन संक्रमितों की मौत हैलट और दो की नारायणा मेडिकल कॉलेज में हुई। इनमें दर्शनपुरवा के 56 साल के पुरुष, लालबंगला के 54 साल के पुरुष, पनकी की 68 साल की वृद्धा, कलक्टरगंज के 82 साल के वृद्ध, बिरहाना रोड के 82 साल के वृद्ध शामिल हैं। आईसीयू में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है।
मोदी सरकार ने फिर बैन किया 43 मोबाइल ऐप्स, बताई ये वजह
कुल संक्रमित 29969 और इनमें से अस्पतालों और होम आइसोलेशन में 27970 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इनमें से अधिकांश मरीज डायबिटीज और हाइपरटेंशन की भी चपेट में थे। दमा और गुर्दा रोग की भी दिक्कत थी। संक्रमण के बाद निमोनिया और फिर सांस तंत्र फेल होने से उपचार के दौरान मौत हो गई। नए मिले संक्रमितों में निराला नगर, हरजेंदर नगर, कल्याणपुर, कश्यप नगर, कर्नलगंज, किदवई नगर, बर्रा, बेगमपुरवा, फजलगंज, अनवरगंज, जूही, गुजैनी, परेड, चमनगंज, पत्रकारपुरम, हंसपुरम, मोतीझील, शास्त्री नगर, लाजपत नगर आदि क्षेत्रों के रहने वाले हैं। उधर, 80 और लोग संक्रमण मुक्त हो गए।